शाहाबाद. बारां जिले के किशनगंज व
शाहाबाद ब्लॉक के 20 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर संकल्प
सोसाइटी ने सीसीआईएल मुंबई के सहयोग से 20 सी किड
सेंटर खोले है। इन सेंटरों पर 2 कंप्यूटर, एक टीवी, प्रिंटर,
लाइब्रेरी, प्ले स्कूल की सामग्री है। तीन टेबल, तीन कुर्सी,
दो ब्लेक बोर्ड, चार्ट, डिश टीवी, फर्स, सोलर लाइट की
सुविधा इन पर है। यह सेंटर विशेष तौर से सहरिया जनजाति
के बच्चों के लिए संचालित किए जा रहे है। सेंटर पर जो
प्रभारी का चयन किया है वह भी सहरिया जनजाति के
शिक्षित युवा है। जो इन सेंटरों के माध्यम से अपने समुदाय
के बच्चों को पीएम ई विद्या योजना के तहत ऑनलाइन
अध्ययन करवा रहे है । इन सेंटरों पर कक्षा 1 से 5 वी तक
के बच्चों को अध्ययन करवाया जा रहा है। इन सेंटर पर
बच्चो को बेसिक कंप्यूटर भी सिखाया जा रहा है। साथ ही
छोटे बच्चों के लिए प्ले स्कूल व लाइब्रेरी की भी व्यवस्था
है। ताकि बच्चो को खेल खेल में भी पढ़ाया जा सके बच्चे
सेंटर पर बैठकर स्कूल का होम वर्क भी करते है होमवर्क
में सेंटर प्रभारी बच्चों की मदद करते है। इससे इनका
होमवर्क
पूरा हो जाता है। बच्चों के लिए विभिन्न खेल
उपलब्ध होते हैं, जैसे कि आउटडोर खेल, योग, व्ययाम
आदि।
Leave a reply