संकल्प सोसाइटी द्वारा एस. बी. आई लाइफ के सहयोग
से वित्तिय साक्षरता कार्यक्रम व कोविड 19 जागरूकता पर शाहाबाद
व किशनगंज के 30 गांवो के किशोर व किशोरियों का तीन दिवसीय
अवासीय प्रशिक्षण सपन्न हुआ। प्रशिक्षण में रिसोर्स पर्सन सामाजिक
कार्यकर्ता ममता जेटली, मंजू शर्मा, स्टेट बैंक के रिटायर्ड ऑफिसर
व संकल्प सोसाइटी के एडवाइजर उमेश शर्मा जयपुर तथा संकल्प
के
सोसाइटी के उपाध्यक्ष प्रशांत पाटनी अटरू, सामाजिक कार्यकर्ता
रमेश सेन व चन्दालाल भार्गव, उप स्वास्थ्य केंद्र मामोनी की एएनएम
रुकमणी सहरिया द्वारा बैंक व कोविड 19 जागरुकता की जानकारी
दी गयी। प्रशिक्षण में 64 किशोर व किशोरिया सहरिया जनजाति के
थे। प्रशिक्षण के दौरान इनको बैंक में खाता खोलना, बजट, बचत,
लेन देन, ऋण, फिक्स डिपॉजिट, किसान क्रेडिट कार्ड, बीमा, बैंक
बीसी आदि के बारे में जानकारी दी। रिसोर्स पर्सन ममता जेटली व
मंजू शर्मा द्वारा महिला व पुरुष में समानता के अंतर के बारे में बताया
गया । वही खेल
माध्यम से कई गतिविधि करवाई गयी । प्रशिक्षण
की शुरुआत परिचय से की गयी । संकल्प सोसाइटी के सचिव
महेश बिंदल ने किशोर व किशोरियों के अलग अलग गुरूप से
प्रशिक्षण का फीड बेक लिया । रिसोर्स पर्सन ईशा शर्मा द्वारा
ऑनलाइन जूम मीटिंग के माध्यम से किशोर किशोरियों को |
टेक्नोलॉजी व सोशल मीडिया के बारे में जानकारी देकर सवाल
किए। वही बच्चों ने भी सवाल जवाब किये।
Leave a reply